पोटा.ममरौनी.शंकरपुर.रतवास.विशुनपुरा.वुढानपुर आदि गांवों का दौरा किया व जन चौपाल लगाकर लोगों की पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुये लगातार अपनी पिछोर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र की जनता से रुबरु होते रहते है।
बही ग्राम रतवास में ग्रामीण जनों ने क्षेत्रीय विधायक का डीजे के साथ गांव में स्वागत किया। जन चौपाल में ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक के पी सिंह कक्काजू को तिलक लगाकर माल्यार्पण पर श्रीफल भेंट किया। क्षेत्रीय विधायक के समक्ष अहिरवार समाज के 50 लोगों ने कांग्रेस सदस्यता ली।
क्षेत्रीय विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।