28.6 C
Mathura
Tuesday, September 17, 2024

के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

मथुरा। चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सेज और पैरामेडिक्स एक गाड़ी के दो पहिए के समान हैं। नर्सिंग शिक्षा चिकित्सा का ऐसा सेवाभावी अंग है जिसके बिना चिकित्सकीय कार्य असम्भव है। नर्सेज चिकित्सकों और मरीजों के बीच की अहम कड़ी होती हैं। यह बातें के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बताईं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ.अशोका ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नर्सेज और पैरामेडिक्स स्वास्थ्य तथा चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में प्रशिक्षित नर्सेज तथा योग्य पैरामेडिक्स की देश ही नहीं दुनिया भर में मांग है लिहाजा आप लोग लगन और मेहनत से इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. अशोका ने कहा कि आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में जो उच्च मानदंड स्थापित कर रहा है, इसका सारा श्रेय इस ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल को जाता है। डॉ. अग्रवाल चाहते हैं कि आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों से पढ़कर निकला हर विद्यार्थी समाज के सामने अपने कार्यों से नजीर बने।
इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि ज्ञान और मृदु व्यवहार ही नर्स का प्रमुख गुण होता है। उन्होंने कहा कि चूंकि नर्सिंग स्टाफ मरीज के ज्यादा करीब होता है तथा उनकी देखरेख करता है लिहाजा उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट तथा रोगी के प्रति विनम्र व्यवहार होना चाहिए। डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि मरीज की आधी बीमारी नर्सेज के अच्छे व्यवहार से ही ठीक हो जाती है। उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवागंतुक छात्र-छात्राएं कॉलेज को अपना घर-परिवार मानकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्हें कोई परेशानी हो तो उसे जरूर बताएं।
के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस के प्राचार्य सौरभ कुमार मित्तल ने अपने उद्बोधन में नवागंतुक छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे यहां अनुशासन में रहकर शिक्षा हासिल करें तथा अपने सेवाभावी कार्यों से चिकित्सा के क्षेत्र में नजीर स्थापित करें। यह क्षेत्र सम्भावनाओं से परिपूर्ण है। उप-प्राचार्य सुधा गौतम ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत तथा अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस का चयन करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां न केवल किताबी ज्ञान मिलेगा बल्कि प्रयोगात्मक अनुभव हासिल करने के अच्छे से अच्छे अवसर भी मिलेंगे।
एचआर मैनेजर मनोज गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को वृत्तचित्र के माध्यम से आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप तथा के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर.के. ग्रुप का शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है लिहाजा अनुशासन और मेहनत से छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करें। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉलेज के शिक्षक गौरव त्यागी, उदयवीर, नीतेश कुमार, हेमंत शर्मा, नितिन, आकांक्षा झा, प्रियंका, राकेश कुमार, शुभम परिहार, नरेन्द्र गोस्वामी आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन संजना सिंह और जय शर्मा ने किया। आभार उप प्राचार्य सुधा गौतम ने माना।

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles