शहादत की रात पर उमड़ा जनसैलाब के जगह जगह लंगर का एहतराम किया गया
इस्लामिक नए साल मोहर्रम की 9 तारीख शहादत की रात के मौके पर शुक्रवार को रोशनी से नहाई शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा ताजिये व सवारिया शहर में गश्त के लिए निकली एवं शहर में लगभग जगह जगह लंगर का एतराम किया गया मंडी मदार टेकरी में हुसैने कुरैश कमेटी के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया और अन्य गणमान्य लोगों का इस्तकबाल किया गया इसी क्रम में केजीएन ग्रुप के चेयरमैन रमजान मार्बल के जानिब से हर साल की तरह इस साल भी लंगर का एहतराम गोहलपुर चौराहे के पास किया गया रमजान मार्बल ने इस मौके पर सभी लोगों का खैर मकदम किया और उनके द्वारा सभी लोगों से दुआओं की दरखास्त किया गया की हर साल लंगर का एतराम ऐसे ही चलता रहे