रोटरी क्लब द्वारा नवरात्रि गरबा प्रतियोगिताओं का आयोजन
रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा नवरात्रि गरबा महोत्सव के अंतर्गत विशेष आकर्षक गरबा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्लब सचिव भरत भंसाली ने बताया कि क्लब नरेश राज रिसॉर्ट पर आयोजित सनेडो गरबा प्रतियोगिताओं में प्रथम दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आकर्षक आयोजन किया गया जिसमें विविध प्रतियोगिताओं में करीब डेढ़ सौ युवा , युवतियों ने भाग लिया, आरती का विशेष लाभ पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघल , कमलेश गोलेच्छा ने लिया प्रतीयोगिता के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ युगल कन्नु भाई सरोज गुजराती, सर्वश्रेष्ठ युवती गंगा गुप्ता, युवक आकांश गोलेछा, रमेश मंडोत को सम्मानित किया गया ।क्लबअध्यक्ष कैलाश गर्ग ने बताया कि द्वितीय दिन सांवरिया महोत्सव में रोटरी फेलोशिप के साथ में गरबा का विशेष आयोजन रहा, जिसमें संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर संतोष सिंह शिवनानी,संस्थाक सचिव ओम प्रकाश बांठिया, सह प्रान्त पाल डॉ खुशाल खत्री सहित पूर्व सह प्रान्त पाल एवं अध्यक्षों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं महावीर गोलेछा शांतिलाल मंडोत ने आरती का विशेष लाभ लिया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ युगल विमल मालवीय युवक महेश बजारी, युवती स्वाति मांनधना मोनल छाजेड़ , आकांक्षा मालवीय एवं बच्चों में नीरव वेद मेहता, खुशी भंसाली सहित विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया, साथ ही अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए । रोटरी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ ही क्लब नरेशा , टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।