नेशनल धावक को सरकार द्वारा नहीं मिल पा रहा है कोई भी सहयोग
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत महरौली गांव का रहने वाला युवक जोकि नेशनल धावक के रूप में जाना जाता है 4 बार नेशनल और एक बार ओलंपिक मैं दौड़ लगाने के बावजूद भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कोई भी सुविधा मुहिम नहीं कराई जा रही है। जिसको लेकर धावक विकास कौशिक भी हिताश नजर आ रहा है। जब इसकी की जानकारी समाजसेवी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल को मिली तो गौतम खंडेलवाल द्वारा नेशनल धावक विकास कौशिक को माला दुपट्टा पहना था स्वागत किया वही कस्बा गोवर्धन में विकास कौशिक द्वारा 51 किलोमीटर की दौड़ सुरक्षा घेरा के बीच लगाई। जिसमें समाजसेवी गौतम खंडेलवाल द्वारा धावक की सुरक्षा में एंबुलेंस के साथ-साथ बाइक सवारों का घेरा बनवाया गया। धावक द्वारा सप्त कोसीय परिक्रमा मार्ग के साथ-साथ रिंग रोड पर दौड़ लगाई,वही मीडिया के माध्यम से धावक द्वारा गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार उसकी मदद करें जिससे कि वह अपने देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा सकें।
