नाबालिग दलित लड़की की बरामदगी को लेकर प्रशासन को दिया ज्ञापन।
मथुरा अभी न्यूज़ ( संतोष कुमार ) नाबालिग दलित लड़की की बरामदगी को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन के माध्यम से मिशन के लोगों ने लड़की की जल्द बरामदगी की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थाना राया क्षेत्र के गांव निवासी राहुल पुत्र रोशनलाल दलित नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया है जिसका मुकदमा थाना राया में भी पंजीकृत है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा लड़की की बरामदगी के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं जिसके चलते पीड़ित परिवार काफी परेशान है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर लड़की की बरामदगी नहीं हुई तो परिवार सिविल लाइन स्थित छात्रावास के बाहर बट वृक्ष के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा।
