जन्मभूमि की प्रस्तावित सड़क के कार्य का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
मथुरा नगर निगम के चौधरी रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट एजेन्सी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट योजनान्तर्गत निर्माणाधीन गोविन्द नगर सड़क का विकास एवं सौन्दयोंकरण कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों जलकल, ड्रेनेज एवं सीवरेज इकाई उप्र जल निगम, दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड कृष्णानगर के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के बाद का निरीक्षण किया गया। परियोजना की गाइडलाइन के अनुसार कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को कार्ययोजना तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए कार्य स्थल पर यथाशीघ्र प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये गये। इस कार्य के पर्यवेक्षक हेतु अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार को नोडल नामित किया। उन्हें निर्देशित किया गया कि कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा कमी के संबंध में तत्काल अवगत कराया जाए। इसी के साथ कार्य में लगे सभी संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि मौके पर उपस्थित रहकर अपने निर्देशन में कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।