यह हॉस्पिटल कम से कम 50 गांव को अपने आप में जुड़ेगा जो बहुत बड़ी राहत का केंद्र है | यहां पर डिलीवरी सर्जन विशेषज्ञ की पूरी टीम बैठेगी |हॉस्पिटल भी तीन शिफ्ट में चलेगा |रात हो या दिन डिलीवरी वाली महिलाओं के लिए विशेष रूप से हॉस्पिटल में 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी |इस मौके पर बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा उद्घाटन करते समय मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया |कुछ क्षेत्रवासियों की डिमांड थी कि यहां पर मेन रोड से 1 किलोमीटर तक कच्ची सड़क है, वह भी पक्की होनी चाहिए |विधायक ने तत्काल सरपंच को आदेशित किया क्षेत्रवासियों की डिमांड थी कि यहां पर सर्जन नहीं है,कुछ डॉक्टरों की भी कमी है तो विधायक ने मौके पर ही बैठे हुए सीएमएचओ को तत्काल डॉक्टर लगाने के निर्देश दिए |