33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बच्ची की लौटाई मुस्कान

शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बच्ची की लौटाई मुस्कान

के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के अथक प्रयासों से जन्मजात विकृति से परेशान पांच वर्षीय मिताक्षरा को राहत मिली है। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने सफल सर्जरी के माध्यम से बच्ची की जन्मजात परेशानी का निदान कर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटाने में सफलता हासिल की है। अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है तथा सामान्य रूप से मल त्याग रही है।
गौरतलब यह कि गांव पुन्हाना जिला नूंह (हरियाणा) निवासी अखेराम के घर पांच साल पहले बेटी पैदा हुई थी। बच्ची मिताक्षरा को जन्म से ही मल त्याग करने की समस्या थी। पिता अखेराम उसे कई अस्पतालों में ले गए लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में उसकी समस्या यथावत रही। आखिरकार किसी ने अखेराम को के.डी. हॉस्पिटल में दिखाने की सलाह दी। वह मिताक्षरा को लेकर पहली बार मार्च महीने में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला। तब डॉ. शर्मा ने लक्षणों के आधार पर बीमारी का पता लगाया और जांच की तथा मलद्वार पेट पर बना दिया।
सितम्बर माह के आखिरी सप्ताह में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा द्वारा सर्जरी के माध्यम से पेट पर बने मलद्वार को गुदा से जोड़ा गया। मेडिकल भाषा में इसे हर्शप्रंग डिजीज तथा आपरेशन का नाम रिट्रोरेक्टल ट्रांसएनल पुल थ्रू कहते हैं। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का सहयोग डॉ. मुकुंद मूंदड़ा, डॉ. श्रेयस, डॉ. विनायका, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अतहर शमीम तथा टेक्नीशियन योगेश ने किया।
बच्ची मिताक्षरा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। खाने-पीने में भी अब उसे कोई परेशानी नहीं है तथा सामान्य रूप से मल त्याग रही है। बच्ची के पूरी तरह से स्वस्थ होने तथा जन्मजात विकृति ठीक होने से पिता अखेराम पूरी तरह संतुष्ट है। उसने बच्ची की सफल सर्जरी करने वाले चिकित्सकों तथा के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार माना है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बच्ची मिताक्षरा की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई दी।

शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बच्ची की लौटाई मुस्कान

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles