महिला के साथ महिलाओ ने की मारपीट,लाठी डंडो से तोड़ा पैर
मथुरा अभि न्यूज़ (राहुल,वैभव) वृंदावन महिला के साथ पास में ही रहने वाली 2 महिलाओं ने पहले तो महिला के साथ मारपीट की उसके बाद लाठी डंडो से उसका पैर तोड़ दिया,
पूरा मामला वृंदावन के गोरानगर का है जहां सावित्री पत्नी ज्ञानेंद्र शर्मा निवासी गौरानगर जागृति पब्लिक स्कूल वृन्दावन कि रहने वाली महिला का पास में रहने वाली दो महिलाओं से विवाद हो गया,
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों महिलाओं ने सावित्री को लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया,
जिससे उसका पैर टूट गया,
सावित्री ने बताया कि अभी 15 दिन पहले किसी प्रोग्राम में उसके पति को बुलाया गया लेकिन उनके ना जाने से विवाद शुरू हुआ और उनके पति के साथ भी मारपीट की गई,
तब से ये विवाद चला आ रहा है,
कल जब वह घर पर अकेली थी तो पास में रहने वाली दो महिलाओं ने आकर पहले गाली गलौज की फिर लाठी डंडो से उसका पैर तोड़ दिया,
अपने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं से परेशान होकर उसने वृंदावन कोतवाली की शरण ली है