मनीषा रुपेता पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला डीएसपी बनी हैं और उन्होंने यह कारनामा करके इतिहास रच दिया |
दरअसल आपको बता दे की मनीषा रुपेता पाकिस्तान के जाकूबाबाद जिले की रहने वाली हैं, मनीषा रुपेता हाल ही में डीएसपी के पद पर तैनात हुई हैं |
उन्होंने साल 2019 में सिंध लोक सेवा आयोग का एग्जाम दिया था जिसमें की उनकी 16वीं रैंक आई थी | हालांकि मनीषा रुपेता ने पहले मेडिकल की तैयारी की थी तो वो डॉक्टर बन सकती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनकर देश की सेवा करने का फैसला किया |

इसके अलावा आपको बता दे की मनीषा रुपेता की तीन अन्य बहनों ने मेडिकल की पढ़ाई की है और उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो एमबीबीएस की पढ़ाई करें लेकिन जब वो परीक्षा में पास नहीं हो पाईं तो उन्होंने पुलिस सेवा में जाने का निर्णय लिया | हालांकि, बाद में मनीषा रुपेता ने फिजिकल थेरेपी की डिग्री ली |

पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला डीएसपी मनीषा रुपेता ने बताया कि उनके डीएसपी बनने से उनके समुदाय के लोग बहुत खुश हैं |हालांकि, उनके कुछ रिश्तेदारों ने कहा कि वो ज्यादा दिन तक इस फील्ड में नहीं रह पाएंगी और उनको अपना नौकरी बदलनी पड़ेगी लेकिन उनका ऐसा मानना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा |
उन्होंने कहा कि वो इस धारणा को बदलना चाहती हैं कि अच्छे परिवारों की महिलाएं पुलिस स्टेशन नहीं जाती हैं क्यूंकि आमतौर पर पाकिस्तानी महिलाएं पुलिस स्टेशन जाने से बचती हैं और अगर कभी जाना भी पड़ा तो वो परिवार के किसी पुरुष सदस्य के साथ जाती हैं | हमें महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है इसीलिए उसने यह कदम उठाया है |