डीग उपखंड के गांव पूछरी परिक्रमा मार्ग में आज अप्सरा कुंड स्थित दाऊजी मंदिर महंत विजय बाबा द्वारा परिक्रमा मार्ग में लगभग 1 लाख रुपए की लागत से बनी प्याऊ का पूरे विधि विधान पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर लोकार्पण किया गया ।यह धर्मार्थ शीतल जल प्याऊ कुम्हेर निवासी संपत सिंह कुंतल ने अपनी बेटे ऋषि बंसल के जन्मदिन पर परिक्रमा मार्ग में परिक्रमाथियों के लिए निर्माण कराया था ।
इस दौरान महंत विजय बाबा ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाना एक धर्मार्थ काम है जिसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा दान पुण्य करना चाहिए |गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में सभी को ठंडा एवं शीतल जल मिलेगाप्याऊ 24 घंटे निरंतर चलेगी