मथुरा में थाना मांट पुलिस को एक बार फिर शराब तस्करों पर शिकंजा कसने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को आयसर कैन्टर में लदी 202 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 106 पैटी बीयर गैर प्रान्त सहित गिरफ्तार किया है । पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है ।
इस संबंध में सी ओ मांट विपिन पाराशर ने बताया कि मांट टोल प्लाजा पर नोएडा से आगरा की तरफ चैकिंग के दौरान यह सफलता हाथ लगी है । जिसमे राजस्थान भील भाड़ा के रहने वाले राजूलाल मीणा और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। शराब को जब्त कर तस्करो के खिलाफ 84/23 धारा 60(1)/63/72 आवकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई है ।