मुरादाबाद – कचहरी पर आज 18 मई को वाम पंथी पार्टियो, सामाजिक व जन संगठनों ने संयुक्त रूप से दिल्ली में जंतर मंतर पर आंदोलन रत महिला पहलवानों के समर्थन में ” एकजुटता सभा की तथा सर्व सम्मत पारित प्रस्ताव जिला अधिकारी मुरादाबाद के द्वारा महा महीम राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजा। इसमें 14 से अधिक सगठनों के सेकड़ो नेता, कार्य कर्ता, बुद्धि जीवी, महिलाएं व आम जन शामिल हुए।