19.1 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली का जनपद कानपुर देहात में किया गया स्वागत

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद के कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आयी मशाल रैली का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, स्काउट के बच्चे अपने बैंड के साथ मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ साथ चले। यह मशाल रैली का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया, इसके उपरांत यह मशाल रैली द्वारा युवाओं के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु हिंदी भवन अकबरपुर में चल रहे युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, जिसमें अकबरपुर रनिया सांसद देवेंद्र सिंह भोले, जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे आदि द्वारा मशाल टीम को बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे नेहरू युवा, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय दल के युवक/ महिला, मंगल दल/ स्वयं सेवकों आदि युवाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें युवाओं को पुरस्कृत मुख्य अतिथि द्वारा किया गया,
इसके उपरांत सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने संबोधित करते हुए कहा कि यह युवा उत्सव कार्यक्रम एवं मशाल रैली का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा चुका है जिसके माध्यम से युवाओं में खेल की प्रतिभा को निखारने में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा, इसमें जनपद के सभी खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करें और अपने जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें तथा अपने माता-पिता का भी सभी युवा सम्मान करें तथा उनका आशीर्वाद अवश्य ले। उन्होंने कहा कि अपने खेल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय खेलो तक अवश्य पहुंचे। मशाल टीम प्रभारी प्रिंस तिवारी व मैनचेस्टर चंद्रसेन चौधरी के नेतृत्व में जनपद में मशाल यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया। इसके पूर्व मसाल रैली का कन्नौज बॉर्डर से रसूलाबाद कानपुर देहात जनपद में प्रवेश करने पर रसूलाबाद उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव एवं क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद द्वारा भी स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात स्कोर्ट द्वारा उन्हें कलेक्ट्रेट लाया गया जहां गलवापुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा योगा व जिम्नास्ट की प्रतिभा को दिखा कर अचंभित किया, जिलाधिकारी द्वारा उनके इस हुनर को सराहा गया व अन्य व्यक्तियों को इनसे सीख लेने व नियमित खेलों में रुचि बनाये रखते हुए व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत मशाल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में जिलाधिकारी द्वारा फुटबॉल एवं वॉलीबॉल खिलाड़ियों का मशाल लेकर परिचय लिया गया तथा खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित किया गया।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles