20.3 C
Mathura
Friday, November 15, 2024

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2022 की मशाल मथुरा पहुंची

मशाल रैली का सोमवार को बी एस ए कॉलेज में समारोह पूर्वक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
बी एस ए कॉलेज में आयोजित इस रँगा रंग कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने इस मशाल रैली का कॉलेज के मुख्य द्वार पर स्वागत किया और मशाल को रिसीव किया। ततपश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री शैलेश कुमार पांडेय व प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री राकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती व बाबू शिवनाथ जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बी एस ए कॉलेज व जिले के अन्य राष्ट्रीय स्तर राज्य स्तर व विश्वविद्यलय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का को सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में श्री शैलेश कुमार पांडेय जी ने कहा कि हमे खेलो के प्रति अपनी धारणा को बेहतर बनाना होगा। उन्होंने युवाओं को कहा कि खेलों से समाज मे बदलाव लाया जासकता है। खेलों में वो ताकत है जिससे देश व समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का आधार होते है। खेलों के जरिये नेतृत्व क्षमता व प्रबन्धन कला सीखा जा सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा डॉ सुनीता शर्मा व डॉ रुचि अग्रवाल के निर्देशन में एक नुक्कड़ नाटिका व समूह नृत्य प्रस्तुत किया । इस नाटिका में मुख्य रूप से देशदीपक, गुलशन, आशीष , प्राची बंसल, ज्योति यादव , शीतल और वन्दना ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की मशाल को मशाल रैली के समन्वयक प्रिंश तिवारी को सौंपी जिसके बाद ये रैली आगरा के लिये प्रस्थान कर गयी। ज्ञात हो कि ये मशाल रैली पांच मई को लखनऊ से प्रारम्भ हुई और राज्य के विभिन्न भागों से होती हुई उन्नीस मई को लखनऊ में समाप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय अधिष्ठाता डॉ बी के गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम में ओलंपिक संघ के सचिव महेंद्र सिंह राजपूत
हॉकी संघ के सचिव शैलेश मिश्रा
एथलेटिक संघ के सचिव जय सिंह
फुटबॉल संघ के सचिव दलवीर सिंह
कुश्ती संघ के सचिव जनार्दन सिंह
टेनिस संघ के सचिव प्रदीप प्रकाश
तलवार बाजी संघ के सचिव पवन शर्मा
हैंडबॉल संघ के सचिव नरेंद्र सिंह
कबड्डी संघ के सचिव सुनील श्रीवास्तव के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ एस के सिंह, डॉ संजय कटारिया ,डॉ विद्योत्तमा ,डॉ प्रवीन शर्मा, डॉ रवीश शर्मा, डॉ यू के त्रिपाठी, डॉ आनन्द त्रिपाठी, डॉ सत्यपाल ,डॉ मयूर कौशिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री जी के यादव ,गीतम, गोविंद सैनी , रामकिशन, नीरज सिंह, देवेंद्र उपस्थित रहे।

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर...

प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मथुरा । नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र...

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव मथुरा के शुवम शर्मा को भारत सरकार द्वारा...

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिला...

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत मथुरा । जिले का बेटा भारतीय सेना में रहकर देश के प्रति...

Related Articles