गोवर्धन में सजा खाटू श्याम दरबार भजन संध्या के साथ हुए छप्पन भोग के दर्शन
गोवर्धन, गिरिराज नगरी गोवर्धन स्थित गिरिराज धाम में श्री काली मां मित्र मंडल व श्री श्याम सेवादार परिवार मथुरा द्वारा खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाकर छप्पन भोग, भजन संध्या एवं फूल बंगले का आयोजन किया गया। शुभारंभ सामूहिक परिक्रमा के साथ हुआ। खाटू श्याम गिरिराज महाराज और राधे-राधे के जयकारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान श्री काली मां मित्र मंडल व श्री श्याम सेवादार परिवार के पदाधिकारियों ने बताया हमारा मंडल कई वर्षों से जगह जगह छप्पन भोग,भजन संध्या, भंडारे जैसे अन्य धार्मिक आयोजन। लगातार करते चले आ रहे है। संस्थापक प्रवीण गोयल ने बताया कि वही आज गिरिराज नगरी गोवर्धन स्थित गिरिराज धाम में श्री काली मां मित्र मंडल व श्री श्याम सेवादार परिवार द्वारा भजन संध्या व छप्पन भोग का कार्यक्रम रखा गया है। वही इस शुभ अवसर पर संस्थापक, प्रवीण गोयल, सरंक्षक योगेश गोयल, अध्यक्ष,अभिषेक अग्रवाल, महामंत्री, शुशील वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, सेवादार परिवार से नीरज मंगला, व सदस्यगण मौजूद रहे।