33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

रोहित के बेजान हाथ-पैरों में के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने डाली जान

रोहित के बेजान हाथ-पैरों में के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने डाली जान

जीवन और मौत ईश्वर के हाथ होती है लेकिन चिकित्सक भी भगवान से कम नहीं होते। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. अजय प्रजापति और डॉ. अवतार सिंह तथा उनकी टीम गांव सेवलगढ़, छाता, जिला मथुरा निवासी रोहित (15) के लिए भगवान साबित हुई। तीन जून को सीढ़ियों से गिरे रोहित के बेजान हुए हाथ-पैरों में जान डालने का काम के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने बड़ी मशक्कत के बाद स्पाइन सर्जरी के माध्यम से कर दिखाया।
ज्ञातव्य है कि सेवलगढ़, छाता, जिला मथुरा निवासी रोहित तीन जून को सीढ़ियों से गिर गया तथा उसकी गर्दन से सिर को जोड़ने वाली हड्डी टूट गई थी। इस गम्भीर चोट की वजह से रोहित के हाथों और पैरों ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। बचपन में ही पिता को खो चुके रोहित की इस स्थिति को देख उसकी मां का बुरा हाल हो गया। आखिरकार 6 जून को रोहित को के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. अजय प्रजापति के पास लाया गया।
रोहित की स्थिति को देखते हुए उसकी कुछ जांचें कराने के बाद डॉक्टरों की टीम ने तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया। 7 जून को रोहित की एक मुश्किल स्पाइन सर्जरी (सी-1-सी-2 रेडक्शन एण्ड फिक्सेशन) की गई जोकि इससे पहले शायद ही मथुरा में कभी हुई हो। सर्जरी सफल रही तथा अब रोहित के हाथों और पैरों ने काम करना शुरू कर दिया है तथा वह सहारे से चलने-फिरने भी लगा है। इस कठिन सर्जरी में न्यूरो सर्जन डॉ. अजय प्रजापति और डॉ. अवतार सिंह का सहयोग डॉ. समर्थ सिन्हा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. लीना गोयल तथा टेक्नीशियन राजवीर, रजनीश एवं राबिन ने किया।
इस सर्जरी पर डॉ. अजय प्रजापति का कहना है कि रोहित को हॉस्पिटल लाने में परिजनों ने विलम्ब किया लेकिन सर्जरी की सफलता को देखते हुए दावे से कहा जा सकता है कि अब वह पहले की तरह कुलांचें जरूर भरेगा। डॉ. प्रजापति का कहना है कि मथुरा में स्पाइन का यह पहला सबसे जटिल ऑपरेशन है। इतना ही नहीं बड़े शहरों में यह ऑपरेशन जहां 6 से 8 लाख रुपये में होता है वहीं के.डी. हॉस्पिटल में मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसका ऑपरेशन सिर्फ 80 हजार रुपये में किया गया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने डॉ. अजय प्रजापति और डॉ. अवतार सिंह तथा उनकी टीम को इस मुश्किल सफल सर्जरी के लिए बधाई देते हुए रोहित के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।

रोहित के बेजान हाथ-पैरों में के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने डाली जान

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles