कर्मयोगी होता है खिलाड़ी- हेमा
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) तृतीय खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी ने तीर चला, दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने 23 राज्यों से आए 330 तीरंदाजों को कर्म योगी- कलाकार बताते हुए उत्साहवर्धन किया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल और खिलाड़ियों को लेकर शुरू से ही समर्पित रहे हैं। उनके कार्यकाल में खिलाड़ियों को भरपूर संबल प्रदान किया गया है। तीरंदाजी बेहद एकाग्र चित्त होकर खेले जाने वाला खेल है। वह भी अपनी नातिन को तीरंदाजी सिखा रही हैं।
पहले दिन की प्रतियोगिता में सब जूनियर रिकर्ब गर्ल्स श्रेणी रेंकिंग में भजन कौर हरियाणा, सोनिया ठाकुर मध्य प्रदेश एवं प्रिया पात्रा वेस्ट बंगाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
सीनियर रिकर्ब वूमेन श्रेणी में संगीता हरियाणा, सिमरनजीत कौर पंजाब एवं सोनाली बसुमतृया क्रमशः विजेता रहे। जूनियर रिकर्ब वूमेन रैंकिंग में तिशा पुनिया हरियाणा, तमन्ना हरियाणा एवं अंशिका कुमारी सिंह झारखंड प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सांसद हेमा मालिनी ने सभी खिलाड़ियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की।