शहर के अंदर अपराधियों का इतना बोलबाला है कि पुलिस के सामने ही युवा को जमकर पीटा पुलिस मूकदर्शक बनी रही
मामला जनता नगर पुलिस चौकी का है पुलिसकर्मियों के सामने अपराधियों ने युवक को जमकर पीटा
अपराधियों ने जिसको जमकर पीटा उसका नाम सिवाकोरी है युवक को पीटने वाले पुराने हिस्ट्रीशीटर अमन राजपूत राजन पंडित अर्जुन सचदेवा शिवम कटिहार रजत मिश्रा का नाम सामने आया है पुलिस के सामने गुंडागर्दी करते हुए वीडियो वायरल हुआ
जनता नगर चौकी इंचार्ज के सामने की है पूरी घटना हुई पब्लिक का आरोप है कि जनता नगर चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को वहां से भगा दिया
पुलिस के सामने अपराधी करते रहे तांडव पुलिस देखती रही तमाशा वरना जनता नगर चौकी क्षेत्र के बर्रा 6 इलाके का है मामला