कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के उमर्दा चौकी का मामला आया सामने यहां पर रात का फायदा उठाकर अवैध खनन माफिया जेसीबी से मिट्टी का खनन कर रहे थे सूचना पर आनन फानन से थाना इंदरगढ़ पुलिस ने रात्रि में छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की एक जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ कर लाए थाने किया सीज
थाना इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पीएन बाजपेई ने बताया कि रात के समय यह लोग अवैध खनन कर रहे थे तभी छापा मारकर मौके से एक जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली को किया गया सीज
तथा मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है जरूरी कार्यवाही की जा रही है
कन्नौज थाना इंदरगढ़ अवैध खनन माफियाओं पर चला शासन प्रशासन का हंटर एक जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली सहित किया सीज
