K.D. Neuro surgeons of the hospital returned happiness to the laborer’s family.
डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने किया नवल की रीढ़ का सफल ऑपरेशन
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने चलने-फिरने में असमर्थ नवल की रीढ़ का सफल ऑपरेशन कर उसके जीवन में खुशहाली लौटा दी है। ऑपरेशन के बाद बेलदारी करने वाला नवल जहां अपने पैरों खड़ा हो गया वहीं वह सपोर्ट के साथ चल-फिर भी रहा है। नवल के ठीक होने से उसका परिवार बहुत खुश है क्योंकि वही परिवार के जीवन-यापन का जरिया है।
ज्ञातव्य है कि कुछ माह पहले गांव बसौती, राल जिला मथुरा निवासी नवल (32) पुत्र यादराम बेलदारी करते समय छत से नीचे गिर गया। काफी ऊंचाई से गिरने के चलते उसकी रीढ़ की हड्डी के एल-2 और एल-1 के बीच की डिस्क खिसक गई तथा दोनों पैरों की नसों ने काम करना बंद कर दिया। दोनों पैरों की ताकत चले जाने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया तथा उसकी लैट्रिन-पेशाब भी अपने आप निकल जाती थी।
परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन नवल ठीक नहीं हुआ। आखिरकार उसे के.डी. हॉस्पिटल लाया गया जहां न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. दीपक चौधरी ने मरीज की एमआरआई कराई जिससे पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी के एल-2 और एल-1 के बीच की डिस्क खिसक गई है, इसी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गई है। मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद विगत दिवस न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी द्वारा मरीज की रीढ़ का ऑपरेशन किया गया जोकि सफल रहा।
इस सर्जरी में डॉ. अवतार सिंह एवं डॉ. दीपक चौधरी का सहयोग डॉ. धनंजय, डॉ. शेख हुसैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी तथा टेक्नीशियन देवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप ठाकुर, राजवीर सिंह ने किया। अब नवल सपोर्ट के साथ उठ-बैठ पा रहा है तथा उसके पैरों की कमजोरी भी धीरे-धीरे दूर हो रही है। डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि मरीज को जब के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था तब उसकी स्थिति बहुत खराब थी, सर्जरी के बाद उसके पैरों की ताकत लौट रही है तथा कुछ दिन में वह बिना सपोर्ट चलने-फिरने लगेगा।
विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि समय के साथ स्पाइन सर्जरी में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। हाल के वर्षों में यह सर्जरी काफी सुरक्षित हो गई है और इसके परिणाम भी बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि के.डी. हॉस्पिटल में स्पेशलाइज्ड स्पाइनल सर्जरी सेण्टर है, इसलिए अब तक जो भी ऑपरेशन हुए हैं, वे पूरी तरह से सफल रहे हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने नवल की सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।
चित्र कैप्शनः नवल एवं उसका ऑपरेशन करने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह, डॉ. दीपक चौधरी तथा अन्य।
K.D. Neuro surgeons of the hospital returned happiness to the laborer’s family.
Dr. Avtar Singh and Dr. Deepak Chaudhary performed successful operation on Naval’s spine.
Mathura. K.D. Neurosurgeons Dr. Avtar Singh and Dr. Deepak Chaudhary of the Medical College-Hospital and Research Center have returned happiness to the life of Naval, who was unable to walk, by performing a successful operation on his spine.After the operation, Nawal, who was a bellman, was able to stand on his feet and is still walking with support. Naval’s family is very happy with his recovery as he is the family’s source of livelihood.
It is known that a few months ago, Naval (32), son of Yadaram, resident of village Basauti, Ral district Mathura, fell down from the roof while doing Beldari. Due to falling from a great height, the disc between L-2 and L-1 of his spine slipped and the nerves of both legs stopped working.After losing the strength in both his legs, he became unable to walk and even his urine from the toilet used to come out on its own.
The family members showed him many places but Naval did not get better. Eventually he got K.D. He was brought to the hospital where neurosurgeons Dr. Avtar Singh and Dr. Deepak Choudhary conducted an MRI of the patient which revealed that the disc between L-2 and L-1 of his spinal cord had slipped.Because of this he has lost the strength in his legs. Seeing the poor condition of the patient, the doctors advised the family for operation. After the consent of the family, last day the patient’s spine was operated by neuro surgeons Dr. Avtar Singh and Dr. Deepak Chaudhary, which was successful.
In this surgery, Dr. Avtar Singh and Dr. Deepak Chaudhary were assisted by Dr. Dhananjay, Dr. Sheikh Hussain, anesthesiologist Dr. Shivangi and technicians Devendra Pratap Singh, Sandeep Thakur, Rajveer Singh. Now Naval is able to sit up with support and the weakness in his legs is also gradually going away.Dr. Avtar Singh says that when the patient gets K.D. His condition was very bad when he was brought to the hospital, after the surgery the strength in his legs is returning and in a few days he will start walking without support.
Expert Neuro Surgeon Dr. Avtar Singh says that there have been significant changes in spine surgery with time. In recent years this surgery has become much safer and its results are also better.He told that since K.D. The hospital has a specialized spinal surgery center, so all the operations done so far have been completely successful.
R.K. Educational Group Chairman Dr. Ramkishore Agarwal, Managing Director Manoj Agarwal and Dean and Principal Dr. R.K. Ashoka congratulated the doctors and their team for Naval’s successful surgery and wished the patient a healthy and happy life.
Naval and the neurosurgeon who operated on him, Dr. Avtar Singh, Dr. Deepak Chaudhary and others.