33.9 C
Mathura
Monday, May 12, 2025

के.डी. हॉस्पिटल में डेढ़ लाख में हुआ दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण

के.डी. हॉस्पिटल में डेढ़ लाख में हुआ दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण

मथुरा अभी न्यूज़ ( गौरव चतुर्वेदी ) नवम्बर माह में एक दर्जन से अधिक लोगों के हुए नी रिप्लेसमेंट
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में सोमवार 21 नवम्बर को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम शर्मा और डॉ. विवेक चांडक की सूझबूझ से धानातेजा रिफायनरी, मथुरा निवासी जीत सिंह (62) के दोनों घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण (बाइलेटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट) किया गया। नवम्बर माह में के.डी. हॉस्पिटल में एक दर्जन से अधिक लोगों के घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया है।
ज्ञातव्य है कि धानातेजा रिफायनरी, मथुरा निवासी जीत सिंह कई वर्षों से दोनों घुटनों के दर्द से परेशान थे। वह कई चिकित्सालयों में उपचार को गए लेकिन कहीं भी उन्हें संतोषजनक जवाब और उपचार नहीं मिला। उसका अधिकतर समय चारपाई में ही बीतने लगा और वजन भी 100 किलो से अधिक हो गया। ऐसे में एक दिन वह अपने परिजनों के साथ के.डी. हॉस्पिटल आए और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम शर्मा और डॉ. विवेक चांडक से मिले। डॉ. शर्मा ने मरीज की परेशानी का सूक्ष्मता से अध्ययन करने के बाद उसे घुटना प्रत्यारोपण (बाइलेटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट) की सलाह दी।
जीत सिंह की सहमति के बाद 21 नवम्बर को डॉ. विक्रम शर्मा और डॉ. विवेक चांडक की अगुआई में सर्जरी के माध्यम से दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण किया गया। इस सफल सर्जरी में डॉ. विक्रम शर्मा और डॉ. विवेक चांडक का सहयोग डॉ. बिलाल अहमद, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. लीना, डॉ. नवीन और टेक्नीशियन प्रदीप व प्रताप ने किया। इस सफल सर्जरी से जीत सिंह को हमेशा के लिए दर्द से निजात मिल गई। जीत सिंह ने बताया कि सिर्फ डेढ़ लाख रुपये में उसके दोनों घुटने बदल गए। इस खर्च में उन्हें सर्जरी के साथ ही हॉस्पिटल में रहने-खाने और दवाइयों आदि की सारी सुविधाएं दी गईं। जीत सिंह कहते हैं कि वह तो फिर से चलने की उम्मीद ही खो चुके थे लेकिन के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन और चिकित्सकों के सहयोग से फिर से वह अपने पैरों पर खड़े हो पाए हैं तथा दर्द निवारक दवाओं से भी उन्हें हमेशा के लिए छुटकारा मिल गया।
जीत सिंह की सफल सर्जरी करने वाले डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि एक साथ दोनों घुटनों के प्रत्यारोपण के कई फायदे हैं। इससे मरीज को दो बार आपरेशन नहीं कराना पड़ता, हॉस्पिटल में बहुत कम समय के लिए रहना पड़ता है, दोनों घुटनों में एक साथ दर्द से छुटकारा मिल जाता है, बेहतर फिजियोथेरेपी हो पाती है तथा मरीज की चाल भी पहले जैसी हो जाती है। डॉ. शर्मा का कहना है कि घुटने की प्रत्यारोपण सर्जरी के मामले में सैद्धांतिक रूप से रिकवरी का समय 14 दिन है लेकिन आदर्श रूप से रिकवरी सर्जरी के बाद की देखभाल और व्यायाम पर निर्भर करती है। के.डी. हॉस्पिटल में चूंकि सारे सेफ्टी प्रोटोकाल की जांच के बाद ही मरीज की सर्जरी होती है लिहाजा उसे 2-3 दिनों के भीतर ही छुट्टी दे दी जाती है।

के.डी. हॉस्पिटल में डेढ़ लाख में हुआ दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण
के.डी. हॉस्पिटल में डेढ़ लाख में हुआ दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण

Latest Posts

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन

The Governor of Uttarakhand visited Baikunth Dham उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर...

संस्कृति विवि में बताई “शिक्षा के वर्तमान दौर में शैक्षणिक व्यावसायिकता” की उपयोगिता

संस्कृति विवि में बताई “शिक्षा के वर्तमान दौर में शैक्षणिक व्यावसायिकता” की उपयोगिता मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में संस्कृति स्कूल आफ एजूकेशन ने...

Related Articles