15 C
Mathura
Saturday, December 21, 2024

श्रीराम भक्ति और जयकारों से गूंजा के.डी. मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल

श्रीराम भक्ति और जयकारों से गूंजा के.डी. मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल

मथुरा। सोमवार को अलसुबह से ही के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का माहौल भक्तिभाव में डूबा नजर आया। सुबह से दोपहर तक मेडिकल छात्र-छात्राएं भक्तिभाव के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते रहे तो दूसरी तरफ 21 वेदाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार और 108 सुन्दरकांड पाठ के बीच श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर का नौवां स्थापना दिवस मनाया। शाम को साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक भजन-कीर्तन तथा आरती के बाद साढ़े छह बजे से सात बजे तक हर्षोल्लास के बीच दीपोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा अरुण अग्रवाल सहित सैकड़ों चिकित्सक, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं तथा अन्य भक्तगण उपस्थित रहे। एक तरफ भक्तगणों ने टेलीविजन की बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या में हुए श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखा तो दूसरी तरफ सजा दो घर को गुलशन सा अवध में श्रीराम आए हैं, का उद्घोष करते देखे गए। 108 सुन्दरकांड पाठ के बाद आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा अरुण अग्रवाल ने आरती की तथा कन्याओं को भोज कराने के बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी, आचार्य विकास मिश्रा, आचार्य देवनाथ द्विवेदी, आचार्य शुभम तिवारी, आचार्य विवेक मिश्रा, आचार्य रामानुज द्विवेदी, आचार्य गणेश तिवारी आदि का धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार माना। अंत में डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से प्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध किया। डॉ. अग्रवाल ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को अविस्मरणीय पल बताते हुए कहा कि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सदाचारी होना ही पहली शर्त है। हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए। लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने सभी से दृढ़ संकल्प शक्ति, सच्ची निष्ठा व आस्था के साथ समाजहित एवं भारतहित में कार्य करते रहने का आह्वान किया ताकि हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन सके। पूजा-पाठ के बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी ने बताया कि महाबली हनुमानजी की आराधना से सभी ग्रहों का दोष शांत हो जाता है। हनुमानजी और सूर्यदेव एक-दूसरे के स्वरूप हैं, इसलिए हनुमान साधना करने वाले साधकों में सूर्य तत्व अर्थात आत्मविश्वास, ओज, तेजस्विता आदि स्वत: ही आ जाते हैं। श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर के नौवें प्रतिष्ठापन समारोह में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. देवेन्द्र पाठक, प्रो. नीता अवस्थी, बड़ी संख्या में प्राध्यापक, चिकित्सक, छात्र-छात्राएं तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

उपजिलाधिकारी छाता की अध्यक्षता में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

छाता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायत पहुंची तहसील सभागार छाता में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया...

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज गिरिराज प्रभु का किया महाभिषेक  गोवर्धन। भगवान कृष्ण की प्रमुख लीलास्थली गोवर्धन में भक्ति की धारा प्रभावित हुई।...

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में वृन्दावन की गौरानगर कॉलोनी में कुछ दिनों पूर्व घटित घटना में ट्रैक्टर से कुचलने की...

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भू माफियाओं को चेतावनी दी...

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद आज शनिवार को तहसील...

Related Articles