22.8 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

मथुरा। जीवन में आने वाली चुनौतियों से कभी हार मत मानें क्योंकि हर चुनौती कुछ सीख देती है। जिस तरह से एमबीबीएस की पढ़ाई कठिन होती है, उसी तरह स्पोर्ट्स में भी लगन और मेहनत की जरूरत होती है। खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि स्वस्थ तन-मन का एक बेहतर माध्यम हैं लिहाजा अपना कुछ समय स्पोर्ट्स को जरूर दें इससे आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे और जो भी लक्ष्य तय करेंगे उसमें सफलता जरूर मिलेगी। उक्त उद्गार लक्ष्मीबाई अवॉर्डी जानी-मानी पर्वतारोही और साइक्लिस्ट प्रिया कुमारी ने के.डी. मेडिकल कॉलेज के वार्षिक आयोजन एक्जोन-2024 के शुभारम्भ अवसर पर मेडिकल छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रिया कुमारी, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. विक्रम शर्मा, उप महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. दुष्यंत, डॉ. अमनजोत, डॉ. राहुल गोयल आदि ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रिया कुमारी का स्वागत डीन डॉ. आर.के. अशोका ने किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रिया कुमारी ने अपनी संघर्ष यात्रा का जिक्र करते हुए मेडिकल छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें, यदि करते भी हैं तो उसे यूज करने के बाद डस्टबिन में जरूर डालें। उन्होंने कहा कि हम जब भी यात्रा करते हैं, हमें नई चुनौतियां मिलती हैं, लेकिन इन्हीं चुनौतियों से हम सीखते हैं और मजबूत बनते हैं। यात्रा से हमें अवसाद जैसी समस्याओं से लड़ने की शक्ति मिलती है। प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही जरूरी खेल भी हैं। स्वस्थ रहने का अर्थ रोगरहित तन का होना ही नहीं बल्कि तनावमुक्त मन का होना भी है। शरीर और मन दोनों का स्वस्थ रहना जीवन में सफलता के साथ आनंदमय जीवन जीने का एक सूत्र है। डॉ. अशोका ने कहा कि खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा समूह में कार्य करना सिखाते हैं। उन्होंने सभी टीमों के कप्तानों और प्रतिभागियों को सद्भावना की सीख देते हुए कहा कि यदि हम खेलों का नियमित अभ्यास करें तो अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उठो, जागो और तब तक प्रयास करो जब तक कि सफलता नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि एक्जोन ऐसा मंच है जिसमें आपकी रुचि और दक्षता दोनों का मूल्यांकन होता है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी टीमों के कप्तानों तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अच्छे आयोजन और प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई का महती दायित्व होते हुए भी मेडिकल छात्र-छात्राओं का खेल और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में उतरना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से सद्भावपूर्ण माहौल में खेलने का आह्वान किया। 21 अक्टूबर तक चलने वाले एक्जोन-2024 में छात्र-छात्राएं दिन में खेलों में अपना दम-खम दिखा रहे हैं वहीं शाम को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाते हुए अपनी-अपनी टीमों को ओवरआल चैम्पियन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। खेलों का सुचारु संचालन जहां समन्वयक डॉ. राहुल गोयल, स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा, स्पोर्ट्स आफीसर लोकेश शर्मा, स्पोर्ट्स टीचर लोकपाल राणा, स्पोर्ट्स टीचर लक्ष्मीकांत चौधरी, स्पोर्ट्स टीचर रेखा शर्मा आदि के मार्गदर्शन में हो रहा है वहीं सांस्कृतिक गतिविधियां डॉ. अमनजोत की निगरानी में सम्पन्न हो रही हैं। एक्जोन-2024 के शुभारम्भ अवसर पर मशहूर साइकिलिस्ट प्रदीप कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles