जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धायुक्त परीक्षा में प्रेमलता ने मारी बाजी
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) गांव कोन्हई के श्यामसुंदर मंदिर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के चयन व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए जिला स्तरीय तीन वर्गों में प्रतिस्पर्धायुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में जिले के अलग-अलग ब्लाॅक से आये करीब तीन दर्जन विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सीनियर वर्ग में प्रेमलता पुत्री वीरेन्द्र सिंह श्रीराधाकृष्ण पब्लिक स्कूल कोन्हई प्रथम, चन्द्रशेखर डायमंड पब्लिक स्कूल कोसीकलां द्वितीय व वर्षा तृतीय, जूनियर वर्ग में प्रियंका प्रथम, निशा महर्षि दयानंद सीनियर सैकंडरी स्कूल राल राल, राहुल तृतीय वहीं प्राइमरी वर्ग में ऋतु शर्मा पीबीएल दीक्षित एकेडमी प्रथम, गुड़िया एसजीएम पब्लिक स्कूल द्वितीय व संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजक संस्थापक संत भगवत शरण जी महाराज ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए समय-समय पर मेधावी छात्र-छात्राओं के चयन के लिए प्रतिस्पर्धायुक्त परीक्षाओं का होना जरूरी है। जिन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, उनके कम्प्यूटर व पाठ्य सामग्री दी गई है। अध्यक्ष मोहन दास जी महाराज ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर महासचिव भगवान सिंह, कुल सचिव कान्हा सिंह, प्रबंधक युधिष्ठिर गौड़, उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, राधारमण, प्रहलाद सिंह जादौन, जगन्नाथ, हरिश्चंद प्रजापति, देवेन्द्र दीक्षित, लाखन मास्टर आदि थे।
