मुरादाबाद में श्री राधे-राधे परिवार के द्वारा जय जगन्नाथ शोभायात्रा का हुआ आयोजन
बृहस्पतिवार को हरथला कॉलोनी स्थित आजाद नगर में हरे कृष्ण भगवान जगन्नाथ जी की 24 वीं शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का आयोजन श्री राधे राधे परिवार परिवार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संस्थापिका वंदना शर्मा धर्मपत्नी अरुण शर्मा नें
शोभायात्रा बड़े धूमधाम से जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ जय गुरुदेव जय सुभद्रा जय भोले जय भोले स्वागतम कृष्णा सु स्वागतम जगन्नाथ और हरे कृष्णा महामंत्र करते हुए निकाली। यात्रा आजाद नगर से प्रारंभ होकर धाम कॉलोनी, पटेल नगर, चंदननगर, रामचंद्र स्कूल, होरी सिंह का मंदिर, बड़ा चौराहा, रेलवे हरथला कॉलोनी होते हुए वंदना शर्मा के निवास स्थान पर जाकर संपन्न हुई। जगह-जगह लोगों ने भगवान का स्वागत कर आरती उतारी और भक्तों को जल पिलाया, इस दौरान अखंड माधव दास जी ने बताया ब्रह्मवैवर्त पुराण में कथन आता है कि जो भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचता है या आरती उतारता है भगवान उसे अपने बैकुंठ धाम में ले जाते हैं और जगन्नाथ जी स्वयं भगवान कृष्ण है. जो उड़ीसा में जगन्नाथपुरी में रहते हैं। भगवान अपने भक्तों को दर्शन करने के लिए साल में एक बार जरूर निकलते हैं। गायत्री परिवार, बालाजी परिवार, साधक परिवार, सनातन धर्म मंदिर चांदी वाला, पावागढ़ वाला मंदिर, झंडेवाला मंदिर, चामुंडा मंदिर आदि में दर्शन की कृपा होती है।