बरेली अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना आँवला क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस मध्यस्थता परामर्श केंद्र के नवीनीकरण का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत महिला सशक्तिकरण, उनके अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं पर व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर सिविल जज आकाश गुप्ता, सिविल जज कुमारी विदिशा भूषण, उपजिलाधिकारी आँवला ऐनराम और क्षेत्राधिकारी आँवला नितिन कुमार सहित कई गणमान्य अधिकारी, पुलिस परामर्श केंद्र के पदाधिकारी, सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं, महिला ग्राम प्रधान, महिला लेखपाल और थाना आँवला की महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षी श्यामवती और नीलम को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति मिलने पर तीन फीती लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और संभ्रांत नागरिकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
