बाल विवाह मुक्त हो भारत बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी
देश में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बीते दिनों दिल्ली में की थी जिसको लेकर चित्रकूट में जन कल्याण शिक्षक प्रसार समिति के सचिव शंकर दयाल पयासी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि देश में 250 संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके तहत जिले के सभी ब्लाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति ने चित्रकूट शहर में कैंडल जागरूकता मार्च निकाला था , उन्होंने कहा इस अभियान से रैली एवं कार्यक्रम में बाल विवाह पीड़िताओं, सरकारी विभाग के लोगो, पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में शामिल आम लोगों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली