15.3 C
Mathura
Friday, December 6, 2024

स्लग पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 40 से अधिक गांवों के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, वृंदा करात ने किसानों को दिया समर्थन

देश के विकास में अपनी जमीन देकर अहम भूमिका निभाने वाले किसान नाराज हैं और वे अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ 21 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. किसानों के इस आंदोलन को विभिन्न आर डब्लू ए, किसान संगठन, राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया.

नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा, 10 प्रतिशत आबादी भूखंड, 17.5 प्रतिशत कोटा, लीजबैक, प्राधिकरण की भूखंड परियोजना में, शिफ्टिंग पॉलिसी, रोजगार आदि की मांगों को लेकर 40 गांव के किसान बीते 21 दिन से प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनको समर्थन देने के लिए कई किसान संगठन के लोगों ने जुलूस निकाल के धरना स्थल पर पहुंचे और महापंचायत का आयोजन किया। सी पी आई एम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने महापंचायत को संबोधित किया।

वृंदा करात ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास और औद्योगिकरण के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, जो बननी भी चाहिए, लेकिन इसके लिए आप किसान की छाती पर खड़े होकर विकास की बात करेंगे और जिससे लाखों लोग प्रभावित होकर सड़क पर आने के लिए मजबूर होगे, तो इसे विकास नहीं विनाश कहा जाएगा. प्रदर्शन कर रहे किसानों में बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल है, जिनका कहना है कि अथॉरिटी के अधिकारी लगातार मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं और हमारी मांगों को अनदेखा कर रहे हैं, हम यह धरना तभी खत्म करेंगे जब हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा.

Latest Posts

जिला स्तरीय हिंसा उन्मूलन कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय हिंसा उन्मूलन कार्यशाला का हुआ आयोजन कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में “हम होंगे कामयाब” अभियान अंतर्गत संस्थागत संबंधों को मजबूत करने के...

प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश -स्वामी ललितानंद गिरी

प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश -स्वामी ललितानंद गिरी हरिद्वार भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद...

निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी वर वधू को शुभकामनाएं

निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी वर वधू को शुभकामनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवालिक नगर के...

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का होगा आयोजन

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का होगा आयोजन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक हरिद्वार जनपद के...

महिला सशक्तिकरण को लेकर भोपाल में आयोजित होगा तीन दिवसीय सम्मेलन

महिला सशक्तिकरण को लेकर भोपाल में आयोजित होगा तीन दिवसीय सम्मेलन भारतीय ज्ञान परंपरा में महिलाओं की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी भोपाल में होने...

Related Articles