33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

स्लग पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 40 से अधिक गांवों के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, वृंदा करात ने किसानों को दिया समर्थन

देश के विकास में अपनी जमीन देकर अहम भूमिका निभाने वाले किसान नाराज हैं और वे अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ 21 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. किसानों के इस आंदोलन को विभिन्न आर डब्लू ए, किसान संगठन, राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया.

नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा, 10 प्रतिशत आबादी भूखंड, 17.5 प्रतिशत कोटा, लीजबैक, प्राधिकरण की भूखंड परियोजना में, शिफ्टिंग पॉलिसी, रोजगार आदि की मांगों को लेकर 40 गांव के किसान बीते 21 दिन से प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनको समर्थन देने के लिए कई किसान संगठन के लोगों ने जुलूस निकाल के धरना स्थल पर पहुंचे और महापंचायत का आयोजन किया। सी पी आई एम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने महापंचायत को संबोधित किया।

वृंदा करात ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास और औद्योगिकरण के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, जो बननी भी चाहिए, लेकिन इसके लिए आप किसान की छाती पर खड़े होकर विकास की बात करेंगे और जिससे लाखों लोग प्रभावित होकर सड़क पर आने के लिए मजबूर होगे, तो इसे विकास नहीं विनाश कहा जाएगा. प्रदर्शन कर रहे किसानों में बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल है, जिनका कहना है कि अथॉरिटी के अधिकारी लगातार मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं और हमारी मांगों को अनदेखा कर रहे हैं, हम यह धरना तभी खत्म करेंगे जब हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा.

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles