उ प्र लेखपाल संघ की सर्वोच्च समिति की प्रधान कार्यालय आलमबाग लखनऊ में कल आहुत बैठक में लेखपालों के वर्तमान में संचालित कार्यों की अधिकता पर विस्तार से चर्चा हुई
उ प्र लेखपाल संघ की सर्वोच्च समिति की प्रधान कार्यालय आलमबाग लखनऊ में कल आहुत बैठक में लेखपालों के वर्तमान में संचालित कार्यों की अधिकता पर विस्तार से चर्चा हुई । इस बीच एग्री स्टेग योजना के नये काम में लेखपाल संवर्ग को फिर से झोके जाने पर गहरा रोष प्रकट किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उ प्र लेखपाल संघ एग्री स्टेग योजना का पूर्ण रुप से बहिष्कार करेगा।
पूर्व में भी लेखपालों को अन्य विभागों के कार्य सौपे जाते रहे है पर उपरोक्त कार्यो को करता तो केवल लेखपाल है अन्य विभाग सहयोग तक नही करते है जैसे कृषि गढ़ना कार्य कृषि विभाग का था किया लेखपालों ने और सराहना एवम क्रेडिट मिला कृषि विभाग को घरौनी कार्य किया लेखपाल ने क्रेडिट मिला पंचायत विभाग को कार्य भी था पंचायत विभाग का यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा लेखपालों को दिए गए मोबाइल व लेपटॉप जो कि स्वम् सरकार द्वारा स्वम् ही घटिया क्वालिटी के खराब मानते हुए कंडम घोषित किये जा चुके है। अब बिना संसाधनों के ऑनलाइन समस्त सरकारी दायित्वो को लेखपाल कैसे पूरा करे।
इसीलिये उ0 प्र0 लेखपाल संघ के द्वारा कृषि विभाग के अतिरिक्त कार्य एग्रो स्टैक फसल सर्वे का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।