16.7 C
Mathura
Saturday, December 21, 2024

आगरा में थाना शाहगंज इलाके के पुलिस बूथ साकेत चौराहे पर अब पुलिस की जगह कच्छे की ठेल लगी

पुलिस बूथ पर पुलिसकर्मी नदारद हैं। लेकिन वहां पर कच्छे खरीदने वाले एक के बाद एक कई लोग नजर आ रहे हैं। यहां से गुजरने वाले लोग इस नजारे को देखकर काफी हैरान है। क्योंकि जहाँ पुलिस के जवान तैनात रहते हैं अब वहां कच्छे बिकते दिखाई दे रहे हैं।

अब आपको अंडरगारमेंट्स खरीदने के लिए बाज़ार नही बल्कि पुलिस के पास जाना पड़ेगा।जी हां आगरा के थाना शाहगंज इलाके के साकेत चौराहा पुलिस बूथ पर अंडरगारमेंट्स की ठेल लगी हुई है। अंडरगारमेंट्स विक्रेता पुलिस बूथ पर ही अपनी दुकान सजाकर बैठा है।जहां जनता की सुरक्षा और उनकी फरियाद सुनने के लिए पुलिसकर्मी होने चाहिए वहां ग्राहक कच्छे खरीदते नजर आ रहे हैं।अंडरगारमेंट्स विक्रेता ने पुलिस बूथ पर ही कच्छे टांग दिए हैं।इस चौराहें से गुज़रने वाला हर शख्स इस नजारे को देखकर हैरान है।जहाँ अनुशासित फोर्स के जवान तैनात होने चाहिए वहां अब कच्छे बिक रहे हैं।हैरानी की बात ये है कि इस चौराहे पर स्मार्ट सिटी के कैमरे भी लगे हैं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में बैठे लोगों को भी यह सब दिखाई नहीं दे रहा है और यह हाल तब है कि जब इस चौराहे को खुद थाना शाहगंज पुलिस बड़ा सेंसिटिव चौराहा मानती है क्योंकि यहां कई बड़े हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई है। अब देखना होगा की पुलिस चौकी से नदारद पुलिस के जवान कब तक अपना स्थान संभालते हैं या फिर आगे भी यूं ही पुलिस चौकी पर कच्छे बिकते रहेंगे।

Latest Posts

उपजिलाधिकारी छाता की अध्यक्षता में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

छाता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायत पहुंची तहसील सभागार छाता में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया...

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज गिरिराज प्रभु का किया महाभिषेक  गोवर्धन। भगवान कृष्ण की प्रमुख लीलास्थली गोवर्धन में भक्ति की धारा प्रभावित हुई।...

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में वृन्दावन की गौरानगर कॉलोनी में कुछ दिनों पूर्व घटित घटना में ट्रैक्टर से कुचलने की...

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भू माफियाओं को चेतावनी दी...

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद आज शनिवार को तहसील...

Related Articles