जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी
ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान का बबाल बन गई है । घनी आबादी क्षेत्र से मेट्रो ट्रेन की अंडर ग्राउंड खुदाई के चलते सैकड़ों मकान जैक पर आ गए हैं । दूसरे शब्दों में कहें तो सैकड़ों मकानों में दरारें आ गई हैं । जिसके चलते करीब 8 हजार की आबादी दहशत के साए में जी रही है । आगरा के मोती कटरा क्षेत्र के नीचे से इन दिनों अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन की खुदाई चल रही है । इस क्षेत्र से अप एंड डाउन लाइन की खुदाई हो रही है । टीबीएम मशीन से खुदाई के दौरान जबरदस्त बाईब्रेशन होता है, जिसके चलते मोती कटरा क्षेत्र के करीब एक हजार से ज्यादा मकानों में दरारे आ गई हैं । मकानों के फर्श चटक गए हैं । छतों पर क्रैक आ गए हैं दरअसल ये क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है । यहां पर वर्षों पुराने मकान हैं । मेट्रो लाइन की अंडर ग्राउंड खुदाई के चलते सैकड़ों मकान जर्जर हालत में आ गए हैं । स्थानीय लोग दहशत में अपना मकान छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहां पर शरण ले रहे हैं
दहशत का आलम इस कदर है कि लोग अब अपने ही मकानों में रहने में डर रहे हैं । अब उन्हें घरों में घुसने में भी डर लग रहा है लोगों ने कुछ इस तरह अपना दर्द साझा किया