बाबा कढेरा विद्यालय के द्वारा नहीं रुकेगा सफाई अभियान
बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के सौजन्य से पिछले रविवार की भांति आज रविवार, को गिर्राज परिक्रमा मार्ग की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान किया गया, आज के सफाई अभियान की शुरुवात विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, बीरपाल प्रधान, डॉ अशोक, चौधरी पंकज, चौधरी कृष्णा कुंतल के द्वारा किया गया I यहाँ 45 लोगों के साथ 31 झाड़ू लेकर खम्बा नंबर 374 से खम्बा नंबर 425 तक परिक्रमा मार्ग में सफाई की गई । एक बार फिर बारहवां रविवार को विद्यालय परिवार ने सफाई अभियान जारी रखा और यह संकल्प विद्यालय परिवार के द्वारा लिया गया है कि हर रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान निरंतर चलता रहेगा I
सफाई अभियान रविवार 06 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया, आज सफाई अभियान का बारहवां रविवार था, इस दौरान वहां परिक्रमर्थियों में भी बहुत उत्साह दिखाई दिया और सफाई अभियान की प्रशंसा की जा रही है, हर रविवार को विद्यालय परिवार सफाई अभियान में लोगो की संख्या बदती जा रही है I
विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह ने बताया कि ने कहा कि गिर्राज की तलहटी गोवर्धन में अक्षर स्वच्छता की बहुत समस्याएं रहती है परिक्रमार्थियों की भीड़ होने के कारण जगह – जगह परिक्रमा मार्ग में गन्दगी फैली रहती है जिसको दूर करने का ऐसा ही एक प्रयास बाबा कढेरा सिंह विद्यालय परिवार के द्वारा किया जा रहा है I