गृहमंत्री ने किया है संविधान के निर्माता बाबा आंबेडकर का अपमान :- भगवान सिंह वर्मा
मथुरा की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार, जिला राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के अपमान व संविधान के प्रति गलत मानसिकता के परिप्रेक्ष्य में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा की लोकसभा की शीतकालीन सत्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्य के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती
अदानी, मणिपुर, और संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराये जाने के बाद प्रतिपक्ष के संविधान पर चर्चा की मांग को मान लिया गया इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई परन्तु बाबा साहब के आदर्श पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई राज नहीं आई वह लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश करती रही यही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मानसिकता भी उजागर कर दी।