विकास खण्ड मोतीचक के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख अर्चना सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाटा पवन केडिया ने कहा कि होली आपसी प्रेम , भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्यौहार को बिना किसी भेद भाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का कोई द्वेष नहीं रखना चाहिए। होली का त्यौहार भाई चारे का सन्देश देता है। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है।
