निकाय चुनाव के बाद नए महापौर को शपथ दिलाने की तैयारी के साथ साथ निगम में उनके बैठने और सदन को व्यवस्थित करने की कवायद अब तेज कर दी गयी है। इन दिनों नगर निगम तिलक को सजाने-संवारने का काम चल रहा है। खासकर नए महापौर की पसंद को ध्यान में रखते हुए उनके कक्ष और अन्य कार्यालय दुरुस्त किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि नए महापौर की पसंद के ही रंगों का इस्तेमाल हर समानो में किया जा रहा है । अब वह चाहे कुर्सी, मेज या फिर कुछ भी हो।
नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि अभी शासन से घोषित नहीं की गई है। लेकिन इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि चर्चा में आगामी 21 मई की तारीख बताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। वहीं निगम का पूरा अमला निगम को नई सूरत देने में जुटा हुआ है। सबसे ज्यादा ध्यान महापौर के कक्ष पर है। वहीं नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि सफाई और दुरुस्तीकरण का काम चल रहा है। मिनी सदन नई कैबिनेट की व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी इस शासन से शपथ ग्रहण समारोह की तिथि नहीं आई हैै। शीघ्र ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लीं जाएंगी।