जीएसटी के छापों से बचने के लिए व्यापारियों ने बनाई रणनीति
मथुरा अभी न्यूज़ ( ब्रजवासी ) जनपद मथुरा में इन दिनों जीएसटी विभाग विभाग द्वारा लगातार व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है इसके चलते जनपद मथुरा के व्यापारियों में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है वहीं जीएसटी विभाग के द्वारा की जा रही कार्यवाही के चलते व्यापारियों में जीएसटी विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है इसको लेकर कोतवाली व्यवसाय समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय की गई है।
व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी विभाग के द्वारा व्यापारियों उत्पीड़न किया जा रहा है जीएसटी विभाग द्वारा अचानक की जा रही छापामार कार्यवाही से व्यापारियों के अंदर भय व्याप्त किया जा रहा है व्यापारियों का कहना है कि अगर संबंधित विभाग समस्त व्यापारियों को जीएसटी के दायरे में लाना चाहता है तो समय-समय पर अभियान चलाकर या कैंप लगाकर व्यापारियों से जीएसटी संबंधी जानकारी हासिल की जाए और ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जीएसटी के दायरे में जोड़ा जाए लेकिन जीएसटी विभाग द्वारा मनमाने तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न एवं शोषण किया जा रहा है जिससे व्यापारी वर्ग कतई बर्दाश्त नहीं करेगा व्यापारियों द्वारा की गई बैठक के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जिन व्यापारियों भाइयों के पास जीएसटी संबंधी किसी भी तरह की कमी रह गई है तो वह सभी तैयारियां पूर्ण कर अपने पास रखें जिससे कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों को पहुंचने पर सारे कागजात दिखाए जा सके कोतवाली व्यवसाय समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारी के अंदर पैदा किए गए भय के चलते शहर के बाजार ज्यादातर बंद पड़े हैं जिसका खामियाजा खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को भी झेलना पड़ रहा है।