गिरिराज जी सेवा मंडल के भक्त रमण रेती में करेंगे छप्पन भोग का आयोजन, तैयारियां प्रारंभ
मथुरा अभी न्यूज़ ( दिनेश शर्मा ) गिरिराज जी सेवा मंडल आगरा तत्वावधान में विशाला परिक्रमा मार्ग के रमण रेती आश्रम में भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं।
आयोजक मंडल के अजय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवर्धन गिरिराज तलहटी में 14 वां भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा। 18 दिसंबर को गिरिराज प्रभु का दुग्धाभिषेक कर परिक्रमा करेंगे।
मनोज अग्रवाल ने बताया कि गिरिराज सेवा मंडल आगरा से 150 परिवार जुड़े हैं। प्रभु का श्रृंगार सोने-चांदी, हीरे-मोती, पन्ना, पुखराज,नीलम, गोमद जैसे दुर्लभ रत्नों से राजाधिराज शैली में गाय के घी से बना 56 भोग व्यंजन प्रभु को अरोगा जाएगा, जिन्हें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हलवाई बना रहे हैं। प्रभु को 56 तरह के मुरब्बे और पान बीड़ा भी परोसा जाएगा।
इस अवसर पर मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार, मनीष बंसल, अतुल गोयल, मनीष अग्रवाल, योगेश बंसल, अंकुश मित्तल, संजय, कपिल आदि उपस्थित थे।
