गौतम अडानी के स्टॉक्स में हुई बेतहाशा वृद्धि, जेफ बेजोस से भी है अधिक संपत्ति
दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति अब अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस से ज्यादा हो गई है।
जी हाँ, आपको बता दे की गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति बने हुए हैं। यह आंकड़े फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 253 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में सबसे ऊपर हैं। वहीं इसके बाद दूसरे स्थान पर फ्रांसीसी बिजनेस मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनकी कुल संपत्ति 154.9 बिलियन डॉलर है और उसके बाद भारत के गौतम अडानी है।
दरअसल आपको बता दे की गौतम अडानी की संपत्ति में वृद्धि किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। पिछले एक साल के दौरान जब दुनिया भर में कई उद्योगपतियों की संपत्ति गिर गई, इस दौरान अडानी की संपत्ति दुगनी रफ़्तार से भी अधिक तेजी से बढ़ी है। पिछले साल गौतम अडानी की संपत्ति 64.8 अरब डॉलर थी, जो अब बढ़कर 145.4 अरब डॉलर हो गई है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह की दीवानी हुई उर्वशी रौतेला, पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ शेयर की रील
गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडानी गैस लिमिटेड के व्यापार में 750 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के व्यापार में भी 400 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
इतना ही नहीं उनकी बढ़ती संपत्ति का कारण तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में उछाल एक बड़ा कारण है, जिसने वैश्विक शेयरों के व्यापक गेज के लिए 18.4 प्रतिशत की हानि की तुलना में 2022 में एनर्जी इंडेक्स को 36 प्रतिशत कुल रिटर्न तक बढ़ा दिया है। इस साल अडानी के कुछ शेयरों की कीमतें दोगुने से अधिक बढ़ी हैं।
इसी के चलते फ्रांसीसी बिजनेस मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ कर पिछले महीने गौतम अडानी दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे और बर्नार्ड अरनॉल्ट चौथे स्थान पर चले गए थे। लेकिन बुधवार को जेफ बेजोस की संपत्ति में गिरावट हुई और वो फिसल कर चौथे स्थान पर पहुँच गए।