मदरसा फ़ारूकिया पुराना कानपुर में फ्री मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
मदरसा फ़ारूकिया पुराना कानपुर में एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया।जिसमे कानपुर नगर के बड़े डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता श्री तकी मोहम्मद (प्रबंधक मदरसा फ़ारूकिया)ने की इस अवसर पर श्री राज बहादुर चंदेल(सदस्य विधान परिषद)व डॉक्टर इकबाल(IAS)मुख्य अतिथि के रूप में प्रोग्राम में शामिल हुवे।टीचर एसोसिएशन मदारिस अरबिया उत्तरप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी श्री आर ऐ सिद्दीकी और मदरसा इस्लामिया घाटमपुर के प्रिंसिपल जनाब मास्टर इंतजार साहब और जमीयत उलेमा कानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर हलीमुल्लाह साहब, जनाब प्रोफेसर मसूद साहब,जनाब हाजी इक़बाल साहब वगैरह मौजूद रहे।
प्रोग्राम में डॉक्टर मुबारक अली साहब(डायरेक्टर हामिद हॉस्पिटल तलाक़ महल),डॉक्टर नवीन पटेल,डॉक्टर नित्या खन्ना, डॉक्टर शिवांश त्रिवेदी, डॉक्टर जया त्रिवेदी, डॉक्टर अंकुर गुप्ता, डॉक्टर समीर खान वगैरह ने मरीजों का परीक्षण किया व फ्री दवाई भी वितरित की और मरीजों की जांचे भी फ्री करवाई गई।सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल की टीम ने मशीनों के जरिये आंखों की जांचे की।प्रबन्धक मदरसा फ़ारूकिया ने सभी अतिथियों व डाक्टरो को मोमेंटो दे कर सम्मानित भी किया