भागलपुर के सुलतानगंज पीर दरगाह के पास सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने चार महिलाऑ को रौंदा दिया, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर हो गई।दो घायल हो गई। वहीं मौका देखते ही ड्राइवर ने हाईवा गाड़ी लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी प्रियरंजन अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए। पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। वहीं परिवार वालों का कहना हैं हर रोज की तरह सुबह सुबह सरस्वती देवी , सविता देवी घर से टहलने के लिए निकली थी। पीर दरगाह के पास पहुंचे ही थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार हाईवा गाड़ी से यह घटना हो गई।