जबलपुर — मुस्लिम धर्मावलम्बियों के तीर्थस्थल मक्का-मदीना जाने वाले उमरायात्रियों के रवाना होने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशन पहुंचकर गरीब रथ ट्रेन से उमरा के लिए रवाना हुए मौलाना अकबर अली मिसबाही नवाब अली शाह अन्य यात्रियों का फूलमालाओं व इत्र लाकागर इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर नासिर खान, गुलाम हुसैन, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद शब्बीर, शोएब खान आदि ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उमरायात्रियों को भावभीनी विदाई दी।