हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने हम सबसे पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की इच्छा व्यक्त की है जिसमें शून्य जल रिसाव, प्लास्टिक मुक्त जीवन, बच्चे भोजन का सही निस्तारण, न्यूनतम पेपर का प्रयोग शामिल है इसके लिए प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात ए के द्विवेदी लगातार अपने जनपद वासियों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं पृथ्वी पर वायुमंडल के समग्र तापमान में क्रमिक वृद्धि का कारण कार्बन डाई ऑक्साइड क्लोरोफ्लोरोकार्बन नाइट्रस ऑक्साइड और अन्य प्रदूषकों के बढ़े हुए स्तर के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ रहा है वायुमंडल के बढ़ते तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर कानपुर देहात के प्रधानाध्यापक सिंह तोमर ने विद्यालय अवकाश के बाद बच्चों से अपील की कि वे पृथ्वी के तापमान में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने, पेट्रोल बचाने,कूड़ा न जलाने, पालीथिन निषेध,पौधा रोपण करने, विवाह या अन्य उत्सव में भोजन बर्बाद होने से बचाने की शपथ दिलाई
इस अवसर पर राज्य अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि तापमान वृद्धि का यही दौर जारी रहा तो 21वीं सदी के अंत तक विश्व का 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ जाएगा जिससे हिमनद पिघलेंगे और समुद्र तटीय देश डूबेंगे ,डूबते हुए देशों के लोग दूसरे देशों में घुसेगें जिससे विश्व युद्ध का खतरा पैदा हो रहा है गंगोत्री हिम खंड 25 से 30 मीटर प्रति वर्ष सिकुड़ रहा है पूरा सूखने के बाद वर्ष भर जलमग्न रहने वाली नदियों में जल संकट गहरा रहा है जो गम्भीर चिंता का विषय है साइकिल का अधिकाधिक प्रयोग करें जीवाश्म ईंधन का जलना ग्लोबल वार्मिंग का प्रमुख कारण हैं।
इस अवसर पर शिक्षक माया देवी गुंजन पाण्डेय अनुदेशक प्रियंका यादव तथा बच्चों में खुशाली अदिति शिवानी अभिमन्यु आदित्य तान्या मीनाक्षी, प्रियंका आदि उपस्थित थे।
बढ़ते वैश्विक तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश पर गए सिठमरा बच्चे
