जौहरया स्कूल में पहले दिन मनाया प्रवेशोत्सव
नए शिक्षा सत्र के आरंभ होते ही विद्यालय खुल गए हैं। अनेक स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। वहीं जन शिक्षा केंद्र खनियांधाना के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जौहरया में प्रवेश उत्सव के दौरान जहां ग्रामीण और पालकग मौजूद थे। वहीं छात्र छात्राओं का स्कूल में सैलाब उमड़ पड़ा। प्रवेश उत्सव में शिक्षकों ने उनका पुष्पाहारों से स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ पालकों का इस मौके पर तिलक लगाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंटी पलेरिया सहित स्कूल के समस्त स्टाफ ने स्वागत किया। इसी दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूल रोजाना स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात विधालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय परिवार की ओर उन्हें से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रवेश उत्सव के समय प्रमोद सिंह तोमर नायब तहसीलदार, देवेंद्र सिंह यादव सरपंच ग्राम पंचायत पनिहारा,गौरव पटेरिया पटवारी,चेतना झा सेक्रेटरी,पूरन सिंह यादव CAC,उत्तम सोनी CAC, नंदू आदिवासी SMC (अध्यक्ष ), गिरवर अहिरवार (मेंबर), प्रधानाध्यापक बंटी पलेरिया के साथ समस्त स्टॉप इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।