बारिश के चलते ग्राम सिमरा केशवपुर में बनी गौशाला हुई जलमग्न
मूसलाधार बारिश से ग्राम सिमरा केशवपुर में कैलाश नदी के समीप बनी गौशाला जिसको सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च कर बनबायी गयी। लेकिन जिम्मेदारों ने एक बार भी सही जगह का निरीक्षण करना उचित न समझा जिसकी सजा भुगत रही हैं गौशाला में मौजूद गाय मूसलाधार बारिश के कारण पानी से गौशाला जलमग्न हो गई सैकड़ो मौजूद गायों के जीवन मरण का संकट मडराता देख गांव वासी की सूचना पर गौ रक्षक टीम गांव सिमरा केशवपुर गौशाला पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उचित व्यवस्था कर गौशाला से गायों को बाहर निकाला। यह सब देख मौजूदा प्रधान प्रेमपाल को नागवार गुजरा और गौ रक्षकों की मदद करना तो दूर उल्टा झगडे पर उतारू होकर गौ रक्षक का मोबाइल फोन छीन लिया जिसकी जिसकी सूचना पर तत्काल उप जिलाधिकारी फरीदपुर अजय उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। और वहां मौजूद सुरक्षित गायों को अन्य गौशाला में भिजवा दिया।