दिनांक 5 मार्च 2025 को किशोरी रमण महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो लकी गुप्ता ,नेहरू युवा केंद्र समन्वयक यतेंद्र कुमार , कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह ,राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी डॉ दीनदयाल ,किशोरी रमण महिला महाविद्यालय की योजना अधिकारी डॉ रितु सुरेश एवं डॉ ज्योतिष चौहान द्वारा पोस्ट का विमोचन किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में माय भारत पोर्टल के माध्यम से सभी युवा जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष है 1 मिनट की वीडियो अपलोड करके प्रतिभागिता कर सकते हैं। जिसका विषय विकसित भारत है आपके अनुसार क्या मतलब रखना है, हिंदी या अंग्रेजी भाषा में युवा इस बात को 1 मिनट की वीडियो के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। इसके पश्चात दूसरे चरण में इनमें से श्रेष्ठ 150 युवाओं को 18 एवं 19 मार्च 2025 को किशोरी रमण महिला महाविद्यालय में प्रतिभाग करने को आमंत्रित किया जाएगा। इससे संबंधित पंपलेट एवं पोस्टर जिला स्तर पर समस्त महाविद्यालय में प्रेषित किए जा रहे हैं ।प्रोफेसर लकी गुप्ता ने समस्त प्राचार्य को पत्र प्रेषित करते हुए यह निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें प्रतिभा करें और हमारा लक्ष्य 5000 बच्चों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना है इसके लिए हर महाविद्यालय अपने-अपने स्तर पर लोगों को प्रेरित करें।
