मृत गाय का हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
गौ रक्षक गाज़ियाबाद के लोनी में गौसेवा कर रहें हैं उन्हें रात 10 बजे सूचना मिली कि एक बेसहारा गौमाता रामेश्वर पार्क कॉलोनी में मृत पड़ी हुई हैं। वे वहाँ अपनी टीम के साथ तुरन्त पहुंचे। उसके बाद रवि धामा ने सूचना खन्ना नगर चौकी प्रभारी यश चौधरी को दी। वे कांस्टेबल वैष्णव वीर और अन्य पुलिस बल के साथ पहुँचे। और फिर नगरपालिका इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को घटना से अवगत कराया गया उन्होंने तभी रात में 11 बजे जेसीबी मशीन लेकर इंचार्ज दिव्यांशु व मशीन ऑपरेटर दिलशाद को मौके पर भेजा। मृत गौमाता की स्थिति देखकर लग रहा था कि उनका पेट फूला हुआ था जिससे पॉलिथीन खाने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। वँहा उपस्थित सभी लोगो ने हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार गौमाता का अंतिम संस्कार किया।