छतरपुर। चौक बाजार पर साड़ी लेने आए ग्राहकों को दुकानदार से मोलभाव करना इतना महंगा पड़ा कि दुकानदार ने ग्राहक की दुकान के बाहर ही मारपीट कर दी।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर स्थित श्री कोमल साड़ी कलेक्शन पर शादी के सीजन में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ के निवासी जीतेन्द्र विश्वकर्मा अपने घर की महिलाओं द्रोपती,आशा, यशोदा,जामबत्ती एवं भगवान दास के साथ शादी के लिए साड़ियां लेने आए हुए थे, तभी साड़ियों का अमाउंट दुकानदार ने ₹13000 बताया जिस पर ग्राहकों ने कहा कि ₹12000 मे साड़ियां दे दो इसी मोलभाव को लेकर दुकानदार ने ग्राहकों से गाली गलौज कर दी जब ग्राहक बाहर निकलने लगे तो दुकानदार के द्वारा दुकान के बाहर ही ग्राहकों के साथ मारपीट कर दी गई मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें दुकानदार के द्वारा ग्राहकों के साथ मारपीट करना साफ दिख रहा है। रामगढ़ के जीतेन्द्र विश्वकर्मा ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर दुकानदार की शिकायत की है।
चौक बाजार पर ग्राहकों को मोलभाव करना पड़ा भारी दुकानदार ने ग्राहकों के साथ बदसलूकी कर की मारपीट पीड़ित ग्राहकों ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
