संस्कृति विश्वविद्यालय ने मनाई कलाम की जयंती, किया याद
मथुरा। संकृति यूनिवर्सिटी के टेक्नो विज़न क्लब द्वारा वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे कलाम की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे उनकी जीवनी पढ़ेंगे और चुनौतियों से कैसे निबटा जाता है, जानेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति स्कूल आफ एप्लाइड पालिटिकल साइंस के निदेशक डा. रजनीश त्यागी ने पूर्व राष्ट्रपति के सादगी भरे जीवन के विषय में अनेक रोचक किस्से सुनाते हुए कहा कि उनके जन्मदिवस को हम विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाते हैं। डा. कलाम के जीवन का हर पक्ष प्रेरणादायक है। वे सादगी की मिसाल थे और त्याग क्या होता है उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जाना जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हम कमजोर क्यों हैं, हमको ताकतवर बनना है और देश को ताकतवर बनाना है। संस्कृति स्कूल आफ इंजीनिरिंग की डीन डा. एस वेराचेल्ली ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं तमिलनाडु से हूं, जहाँ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ। उन्होंने साबित किया कि सफलता पाने के लिए न भाषा रुकावट होती है और न ही आर्थिक स्थिति। असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है। असफलता से आपको घबराना नहीं चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डा. डीएस तौमर ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में एसओईआईटी के विभागाध्यक्ष डा. पंकज ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के आयोजन आयोजन में टेक्नो विज़न क्लब की वर्किंग कमिटी के अध्यक्ष यश श्रीवास्तव और टेक्नो विज़न क्लब की वर्किंग कमिटी के सदस्यों रंजन शर्मा, रिद्धि, रोहित कुशवाहा, वरुण शर्मा, प्रशांत कुमार, शिवम,और निधि, का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट डीएसडब्लू, प्रोफेसर डा. रीना रानी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि वे सभी अधिकारी और विद्यार्थी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को जो हमारे 11वें राष्ट्रपति रहे, को याद करने के लिए ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया।